भगत सिंह-अम्बेडकर के सपनों को साकार करेंगे हमारे विधायक

इंडिया गठबंधन को निर्णायक जीत दिलायें का. दीपंकर भट्टाचार्य ने विधायक के पांच वर्षो के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया

भगत सिंह-अम्बेडकर के सपनों को साकार करेंगे हमारे विधायक

इंडिया गठबंधन को निर्णायक जीत दिलायें

का. दीपंकर भट्टाचार्य ने विधायक के पांच वर्षो के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया

 

जे टी न्यूज, पालीगंज:
भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पालीगंज मे अनुमंडल कार्यालय के पास आयोजित एक जनसभा में भाकपा (माले) विधायक डॉ. संदीप सौरभ के पांच वर्षों के विकास कार्यों पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया.

का. दीपंकर आज पटना से सड़क मार्ग से चलकर पालीगंज पहुंचे. भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य व पटना जिला सचिव अमर, लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर और सोशल मीडिया प्रभारी कुमार परवेज भी उनके साथ थे.
-दीपंकर भट्टाचार्य

लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि
उन्हें इस बात की खुशी है कि इस रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण शहीदे आजम भगत सिंह के 118वें जन्मदिन के मौके पर हो रहा है.

बाबा साहब ने कहा कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो. वे जानते थे कि शिक्षा के लिए भी संगठित होकर संघर्ष करना होगा. शहीदे आजम ने भी आगाह किया कि देखना कहीं गोरे अंग्रेजो की जगह भूरे अंग्रेज देश की गद्दी पर न बैठ जाएं.

 

उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं तो विकास कैसा और रोजगार के सवाल को हल करने के लिए हमें अपनी सरकार बनानी होगी और उसके बाद भी लगातार संघर्ष करते रहना होगा.

बाबा साहेब ने हमें एक अच्छा संविधान दिया लेकिन वह उन लोगों के हाथ में चला गया है जो संविधान की जगह पर मनुस्मृति को लाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आज जो सत्ता में है, वे एसआईआर के जरिये लोगों के मतधिकार को भी छीनने की साजिश कर रहे हैं. प. चम्पारण के ढाका मे 80 हजार मुस्लिम मतदाताओं का नाम काट दिया गया है. हमें यहां पूरा सावधान रहना है.

उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर भी रोजगार देने की संभावना है. यहां क़ृषि आधारित उद्योग खड़ा करने की जगह सरकार रोजगार देने के नाम पर किसानों की हड़प कर अडानी को दे रही है और लाखों पेड़ों को कटवा कर पर्यावरण का विनाश करने पर उतारू है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा- रोजगार पर केंद्र-राज्य क़ी सरकार जबरदस्त हमला कर रही है. शिक्षा और रोजगार को इस हमले से बचाने क़ी लड़ाई भी तेज होगी.

उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण की चोरी कर रही है और इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे दलित छात्रों पर पटना में भयानक लाठी चार्ज किया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी-नीतीश सरकार महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये डालने क़ी घोषणा क़ी है. लेकिन बिहार के गांव-शहरों मे लाखों महिलाएं माइक्रो फाइनेंस कम्पनियो के कर्ज तले डूबी हुई हैं. पालीगंज में भी एक पुरे परिवार द्वारा आत्मह्त्या क़ी दर्दनाक घटना घटित हुई. मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार यह लॉलीपाप दिखाकर उनका वोट हड़पने की जो कोशिश कर रही है, वह नाकाम होगी.

उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन दलों ने महिलाओं को इस कर्ज को पूरीतरह से मुक्त करने का संकल्प लिया है. हमारी सरकार बनेगी और हर महिला को प्रतिमाह ढाई हजार रूपये देगी.

 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण को बढ़ाने और उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाने का भी संकल्प लिया है.

उन्होंने इंडिया गठबंधन को निर्णायक जीत दिलाने और आजादी, बराबरी और न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

सदन ने हमारी नहीं सुनी तो हमने सड़क पर आंदोलन खड़ा कर विकास योजनाओं को लागु करवाया – संदीप सौरभ

स्थानीय भाकपा (माले) विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने कहा कि जब सदन न सुने तो सड़क के आंदोलन से उसका जवाब देना चाहिए – मैने अपने क्षेत्र के विकास में भी इस सूत्र पर अमल किया.उन्होंने पालीगंज मे रजिस्ट्री कार्यालय और समदा पुल के लिए चले आंदोलन का हवाला दिया.

उन्होंने सोन नहरों की उड़ाही और क्षेत्र मे कई-कई लायब्रेरियों के निर्माण क़ी चर्चा क़ी और प्रखंड व थानों में भ्रषटाचार के खिलाफ लगातार चले आंदोलनों का भी जिक्र किया. उन्होंने भूमि सर्वें के दौरान चलाये गए जागरूकता अभियान क़ी भी चर्चा क़ी.

उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, बढ़ा हुआ पेंशन, स्कीम वर्कर्स को बढ़ा हुआ मानदेय, महिलाओं को मिलनेवाली 10 हजार की राशि, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा – यह सब हमारी लडाईयों का नतीजा है.

उन्होंने क्षेत्र क़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए नीतीश-मोदी क़ी डबल इंजन सरकार को सत्ता से हटाने और राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन क़ी सरकार बनाने का आह्वान किया.

जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

इससे पहले पालीगंज के रास्ते में कई स्थानों पर दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ. दुल्हिनबाजार से पहले मंझोली में विधायक डॉ. संदीप सौरभ की अगुआई में दर्जनों मोटरसाईकिल सवार नौजवानों ने ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’ के जोरदार नारों व फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. उससे आगे लाला-भदसारा और अछुआ में भी भाकपा(माले) व राजद समेत इंडिया गठबंधन नेताओं और समर्थक महिला-पुरुषों ने उनका स्वागत किया.

सभा मंच पर भी का. दीपंकर भट्टाचार्य समेत भाकपा(माले) और स्थानीय महागठबंधन नेताओं को लाल गमछा देकर और जिंदाबाद के नारों के साथ स्वागत व सम्मान किया गया.

राजद व महागठबंधन नेताओं, वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं ने भी संबोधित किया

समारोह को राजद नेताओं – चिक्सी के पूर्व मुखिया कृष्णा यादव, सतीश पटेल, दीनानाथ यादव, माकपा नेता रामध्यान राम, वार्ड पार्षद भागीरथ दास, पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, किसान नेता मंगल यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष आनंद ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में मौजूद रहे

भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता अनवर हुसैन की अध्यक्षता में चले लोकार्पण समारोह में अरविन्द कुशवाहा, पूर्व मुखिया आशा देवी, गौतम, कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, भाकपा (माले) नेता अमरसेन, सुरेन्द्र पासवान, विनेश चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button