नियमों के उलंघ्न को लेकर प्रशासन ने की नूरचक में बड़ी कार्रवाई 

बिस्फी।

अंचलाधिकारी प्रभात कुमार व बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा शुक्रवार को बिस्फी क्षेत्र के नूरचक चौंक पर प्रियंका वस्त्रालय, सिंह वस्त्रालय एवं भवानी हार्डवेयर दुकान को सील कर दिया। वही एक भैरवा गांव स्थित मो एजाज़ का किराना दुकान को भी सील कर दिया गया है।इन लोगों के द्वारा लाॅकडाउन नियम के निर्देशो का उल्लघंन करने व दुकान खोल कर दुकानदारी करने के एवज में पकड़ा गया है। सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया को बताया किसरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर पूरे बिहार में लाॅकडाउन लगाया गया है।लाॅकडाउन का सख्ती से लागू करने को लेकर प्रशासन के द्वारा दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके वावजूद इन लोगों के द्वारा सरकारी नियम निर्देशो का उल्लघंन कर दुकान का संचालन किया जा रहा था। जिससे कोरोना संक्रमण के रोकथाम में परेशानी हो रही थी। मौके पर एसआई सुरेंद्र यादव सहित महिला पुलिस व पुलिस के जवान भी मौजूद थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button