नरेंद्र मोदी को ￰लखीमपुर खीरी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर लेना चाहिए संज्ञान -जवाहर यादव

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

पूर्व प्रमुख व राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जवाहर लाल राय ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने कथित तौर पर किसानों को कुचल दिया जो कृषि कानूनों का विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे। इस हादसे में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए l यह किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका है। राजद नेता ने कहा कि किसानों की जायज मांग के साथ राष्ट्रीय जनता दल खड़ी है l घटना से सम्बन्धित जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई हो l अगर किसानों की मौत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गाड़ी से हुई है तो इसका जिम्मेदार कौन है? मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि वे और कितने किसानों की बलि लेंगे? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और उक्त मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button