*सबकी रसोई पहल के तहत आईपैक ने 11,505 जरूरतमंदों को मुहैया कराया भोजन*

*सबकी रसोई पहल के तहत आईपैक ने 11,505 जरूरतमंदों को मुहैया कराया भोजन*

संजीव मिश्रा


भागलपुर/पटना: इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत पटना सहित देश के 17 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 3.18 लाख से अधिक लोगो को भोजन उपलब्ध करा चुकी है। वहीँ पटना की बात करें, तो I-PAC ने आज यहां पांच हजार (5,000) जरूरतमंदों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया है।

जबकि पिछले 3 दिनों में 11,505 जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा चुका है। इस वैश्विक महामारी करोना की वजह से लोगों को अपार पीड़ा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन का बुरा प्रभाव आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों पर पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आईपैक ने सबकी रसोई पहल की शुरुआत 5 अप्रैल से शुरू की है।

इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के बारे में अधिक जानने के लिए या हिस्सा लेने के लिए, कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप हमें [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं या हमें इस मोबाइल नंबर पर 6900869008 कॉल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button