*दलसिंहसराय :मनोकामना मंदिर में कोविड 19 एवं आदर्श आचार संहिता के गाईड लाईन के मुताबिक शुरू होगी दुर्गा पूजा की तैयारी।*

अमरदीप नारायण प्रसाद

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी मैया का दर्शन एवम पूजा।
शहर के प्रसिद्ध एवम चर्चित आस्था का केंद्र मनोकामना मंदिर परिसर में आगामी 17 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे महा नवरात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक संघ के अध्यक्ष हरिओम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।जिसमे सर्व सम्मति से आगामी नवरात्रा महोत्सव को सरकार के गाईड लाइन के अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया।

साथ ही संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अभी तक कोई गाईड लाइन नही आया है।आगे गाईड लाइन आने पर सभी संस्था को सूचित कर दिया जाएगा।परंतु कोविड 19 एवम आदर्श आचार संहिता के गाईड लाईन का पालन करते हुए ही पूजा की तैयारी करने की बात कहीं। साथ ही वर्तमान परिस्थिति के अनुसार उन्होंने कहा कि सड़क एवम सरकारी संपत्ति पर पंडाल और सड़क की सजावट नही होगी।एवम मंदिर में प्रतिमा की निर्माण एवम स्थापना के संदर्भ में उन्होने कहा कि गाईड लाइन आने के बाद ही हम विस्तार से बताएंगे।

बैठक में हरिश्चंद्र पोद्दार,सुशील कुमार सुरेका,चंदन् प्रसाद,बिनोद कुमार प्रसाद,अनिल सोनी
ध्रुव प्रसाद,शम्भू सोनी
संजय कुमार मिठ्ठू
कन्हैया प्रसाद, मनोज सोनी ,जगन्नाथ प्रसाद,
श्याम प्रसाद,करमचंद प्रसाद,गौरव कुमार भानु
आयुष प्रसाद,श्रीराम सोनी,अजय सोनी,बबलू चौधरी,अमन सोनी,सत्यम सोनी,आयुष जौहरी, पंकज चौधरी,कुणाल सोनी,चंदन सोनी


अविनाश सोनी,दीनानाथ प्रसाद,संजय कुमार सोनी
विजय सोनी,सुजीत कुमार,सौरभ सोनी,रविन्द्र साह,पवन कुमार,अरविंद कुमार,गोविंद मंडल,वीरेंद्र प्रकाश,सुजीत सोनी,
रविरंजन सोनी,जयंत सर्राफ,सोनू कुमार
राहुल कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button