नहाए खाए के साथ आज से शुरू हुई लोक आस्था का महापर्व छठ गंगा घाटों पर दिखी भीड़

नहाए खाए के साथ आज से शुरू हुई लोक आस्था का महापर्व छठ गंगा घाटों पर दिखी भीड़
जे टी न्यूज़, पटना

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो गई है। आज नहाए खाए हैं नहाए खाए में लोग गंगा स्नान करते हैं उसके बाद गेहूं तैयार होता है जिससे प्रसाद बनता है। राजधानी के गंगा घाटों पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई ह। लोग गंगा स्नान कर रहे हैं प्रसाद के लिए गेहूं भी तैयार हो रहा है। गंगा घाटों पर प्रशासनिक पूरी तैयारी बनी हुई है। एनडीआरएफ की टीम भी गंगा घाटों पर निरीक्षण कर रही है । किसी भी अनहोनी घटना को टालने के लिए वही महिला व्रती ने बताया कि आज नहाए खाए है। आज नहाने के बाद पूजा पाठ करना है। कल खरना करना है वहीं महिलाओं ने घाटों की व्यवस्था पर पूरी तरह से संतोष जताया महिलाओं का यह भी कहना था कि पिछले साल कोरोना था उतना उत्साह नही था।इस बार कोरोना कम है तो उत्साह के साथ पूजा कर रहे है।

Related Articles

Back to top button