13 वर्षो से बंद पड़ा हुआ है आयुर्वेदिक कॉलेज:डॉ दीपक

13 वर्षो से बंद पड़ा हुआ है आयुर्वेदिक कॉलेज:डॉ दीपक

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार ने रविवार क़ो मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पतौरा पंचायत के बसवारिया, मिशन चौक आदि गांव में भ्रमण कियेl वही ग्रामीण ने भ्रमण के दौरान लोगों का हाल जाना, और क्षेत्र के समस्याओं से अवगत हुआ। वही डॉ दीपक कुमार ने बताया कि पंचायत का विकास नही हो पाया है, पंचायत में मूल भूत सुविधा की घोर कमी है, स्थानीय विधायक द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, जमीन पर कोई काम नही हुआ है,लोग डबल इंजन के सरकार से त्रस्त हो चुके है ।वही पतौरा पंचायत में एक आयुर्वेद कॉलेज है जो पिछले 13 वर्षो से बंद पड़ा हुआ है ।मोतिहारी आयुर्वेद कॉलेज स्थानीय विधायक के लूट खसोट के कारण बन्द हो गया हैl चंपारण का धरोहर आयुर्वेद कॉलेज सन 1955 इ0 में स्थापित हुआ थाl 2005 ई तक चला, 2005 में पहली बार प्रमोद कुमार विधायक बने, विधायक बनने के बाद आयुर्वेद कॉलेज के सचिव बने, सचिव बनने के बाद सन 2007 ई में कॉलेज बंद हो गयाl तब से आज तक बंद पड़ा हुआ हैl ये जांच का विषय हैl वही जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण और बिहार सरकार से मोतिहारी आयुर्वेद कॉलेज के घोटाला के जांच करने का मांग की हैlआयुर्वेद कॉलेज में सम्पूर्ण बिहार समेत पूरे भारत और नेपाल से छात्र आकर पढ़ते थेl ये चंपारण का धरोहर था ।भ्रमण के मोतिहारी नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंगेस कुमार, विकास सहनी, चुनचुन पासवान, राजेन्द्र सहनी, लाल किशोर सहनी, सूरज पासवान, सागर कुमार, दीपक कुमार, वृज कुमार, मदन सहनी, भीम सहनी, यादोलाल, साह, रवि कुशवाहा, आनन्द शुक्ल, ध्रुप सहनी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button