बिहार कारा दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का अयोजन

बिहार कारा दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का अयोजन
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर:आशा सेवा संस्थान एवं मंडल कारा समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार कारा दिवस 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अधीक्षक गौरव कुमार नेआयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की 12 दिसंबर कारा दिवस के रूप मनाया जाता है। जेल के कर्मियों को प्रोत्साहित करने और कैदियों में सुधार कार्यक्रमों के प्रति सकारात्मक सोंच विकसित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।साथ ही अधीक्षक के दिशा निर्देश में विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को शील्ड की जगह पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा दिया गया। साथ ही उनकी देख भाल की जिम्मेवारी भी सौंपी।कारा दिवस के अवसर संस्था प्रशासन और बंदी के बीच द्वारा वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता करवाया गया।कार्यक्रम का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर बंदियों के बीच खेल सामग्री वितरित किया गया। विगत 10 वर्षों से मंडल कारा में पुरूष एवं महिला बंदियों के बीच खेल – कूद प्रतियोगिता , व्यवसायिक प्रशिक्षण , चश्मा वितरण , योग शिविर , स्वास्थ्य शिविर , मतदाता जागरूकता कार्यक्रम , आपदा जोखिम न्यूनीकरण , स्वच्छता जागरूकता , पर्यावरण संरक्षण एवं पौधा रोपण एवं आशा सेवा संस्थान द्वारा अयोजित अन्य विभिन्न प्रकार की समाजिक गतिविधियों के सफल आयोजन से बंदियों में साकारात्मक बदलाव आया और उन्हें नई दिशा मिली । महिला एवं पुरुष बंदियों के लिए करा प्रशासन के साथ मिलकर किये गये उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए “ बिहार कारा दिवस – 2022 के अवसर पर कारा प्रशासन द्वारा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।वहीं समय समय पर प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ,आशा सेवा संस्थान के आशा सेवा संस्थान के साथ मिलकर सामाजिक गतिविधियों में किए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए अधीक्षक गौरव कुमार,उपाधीक्षक रवि कुमार झा,सहायक अधीक्षक जूही कुमारी ,सहायक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार,सहायक अधीक्षक रवि कुमार झा,सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक रवि कुमार झा ने किया।

Related Articles

Back to top button