आलू-प्याज कारोबारी से तीन लाख की लूट समस्तीपुर में दुकान बंद कर लौट रहे कारोबारी संग वारदात पुलिस जांच में जुटी
आलू-प्याज कारोबारी से तीन लाख की लूट
समस्तीपुर में दुकान बंद कर लौट रहे कारोबारी संग वारदात पुलिस जांच में जुटी

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात आलू-प्याज के एक कारोबारी से लूट की वारदात हुई। अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर कारोबारी से तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिए और उन्हें जख्मी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना हसनपुर के इमली चौक के निकट उस समय हुई, जब कारोबारी रूपेश कुमार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, पांच की संख्या में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने रूपेश और उनके एक साथी को घेर लिया।अपराधियों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। जब रूपेश ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने पिस्तौल के बट से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और रुपयों का थैला छीनकर मौके से फरार हो गए।
जख्मी हालत में कारोबारी रूपेश कुमार को हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। रूपेश ने पुलिस को बताया कि वह प्याज के एक ट्रक के भुगतान के लिए पैसे इकट्ठा कर घर ले जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

