दुर्गा पूजा के अवसर पर रमौल गांव में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता 64 छात्राओं ने लिया भाग सरिता कुमारी रही प्रथम

दुर्गा पूजा के अवसर पर रमौल गांव में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता

64 छात्राओं ने लिया भाग सरिता कुमारी रही प्रथम

 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर /शिवाजीनगर :
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रमौल गांव में सोमवार को दुर्गा पूजा प्रतियोगिता समिति रमौल के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता में कुल 64 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया। दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से निर्णायक मंडल को आमंत्रित किया गया था, जिसमें पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह, प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार सिंह एवं प्रवेश कुमार चौधरी शामिल थे। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का गहनता से अवलोकन किया और उनकी कलात्मकता की सराहना की।
रंगोली प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा सरिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नवमी कक्षा की अंशु कुमारी को दूसरा स्थान तथा नेहा कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेता छात्राओं को समिति द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित सम्मान समारोह में शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। दुर्गा पूजा प्रतियोगिता समिति के संयोजक संतोष कुमार, अध्यक्ष प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, तथा सदस्य राजेश कुमार सिंह, हरेराम कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, सुबोध कुमार, बबलू कुमार, नीतीश कुमार, सीताराम मंडल, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रेम शाह, जानकी मंडल, रोहित मंडल, आलोक कुमार, राहुल कुमार, श्याम कुमार, तरुण, और मुकेश आदि ने बताया कि यह दुर्गा पूजा समिति पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से निरंतर पूजा का आयोजन करती आ रही है। समिति द्वारा चार दिवसीय मेला का आयोजन भी किया गया है जिसमें ग्रामीणों की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखने को मिल रही है।

मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता, बैलून फोड़, कुर्सी दौड़, क्विज प्रतियोगिता समेत अन्य कई सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और रचनात्मक विकास में अत्यंत सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि रमौल गांव पूरे प्रखंड में ऐसा पहला स्थान है, जहां दुर्गा पूजा के साथ-साथ इतनी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। प्रतियोगिता समिति ने जानकारी दी कि यह सिलसिला पिछले 5 वर्षों से लगातार जारी है और आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य रूप देने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन में ग्रामीणों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का भरपूर सहयोग देखने को मिला, जिससे यह आयोजन सफल रहा। 2 अक्टूबर को विजेताओं को सम्मानित करने के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button