वेबकास्टिंग से लेकर विधि-व्यवस्था तक सभी कोषांगों की प्रगति पर हुई गहन चर्चा पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
वेबकास्टिंग से लेकर विधि-व्यवस्था तक सभी कोषांगों की प्रगति पर हुई गहन चर्चा
पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर,: आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाईव वेबकास्टिंग एवं आईटी कोषांग, विधि-व्यवस्था/भेद्यता मानचित्र एवं सुरक्षा योजना कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग, मीडिया/सोशल मीडिया कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग तथा सिंगल विंडो कोषांग से जुड़े अधिकारियों ने अपने-अपने कोषांगों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। इसके लिए हर कोषांग का तालमेल और समयबद्ध कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। किसी भी स्थिति में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर कार्यों की निरंतर निगरानी करें।” डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि लाईव वेबकास्टिंग एवं आईटी कोषांग यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की तकनीकी व्यवस्था पूरी तरह कार्यशील रहे। विधि-व्यवस्था और भेद्यता मानचित्र कोषांग पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा का ठोस खाका तैयार करे। आदर्श आचार संहिता कोषांग सभी राजनीतिक गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग करे और किसी भी उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे। मीडिया और सोशल मीडिया कोषांग अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर सतर्क निगरानी रखे तथा सकारात्मक जनजागरण अभियान चलाए। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग उम्मीदवारों के व्यय पर सटीक और पारदर्शी लेखा रखे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग मतदाताओं की हर शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित करे। कम्युनिकेशन प्लान कोषांग संचार व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखे ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। प्रेक्षक कोषांग प्रेक्षकों के आगमन, आवासन और सभी आवश्यक सुविधाओं की पूर्व तैयारी रखे। सिंगल विंडो कोषांग निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अनुमोदन और अनापत्ति प्रमाणपत्रों को एकीकृत रूप से शीघ्र जारी करे।
डीएम ने कहा कि “हमारा लक्ष्य यह है कि समस्तीपुर जिला राज्य के उन जिलों में शामिल हो जहाँ निर्वाचन प्रक्रिया सबसे पारदर्शी, शांतिपूर्ण और तकनीकी रूप से सुदृढ़ तरीके से संपन्न हो। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण दिखाना होगा उन्होंने यह भी कहा कि सभी कोषांगों के कार्यों की दैनिक मॉनिटरिंग की जाएगी और अगली समीक्षा बैठक में लाइव प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में डीएम ने कहा कि “निर्वाचन केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र का पर्व है। इसे पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”