अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की है संभावना
अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की है संभावना

जे टी न्यूज, पूसा, समस्तीपुर
मौसस पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 11से 15 अक्टूबर के बीच उत्तर विहार के जिलों में आसमान प्रायः साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.यह मौसम पुर्वानुमान ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन र उच्च अध्यन केंद्र डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर द्वारा जारी किया गया है.
इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
सापेक्ष आद्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत के आस पास तथा दोपहर में 40-45 प्रतिशत रहने की संभावना है.
पुर्वानुमानित अवधि में औसतन 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.


