भलनी विद्यालय परिसर में चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता
*ग्रामीणों का विरोध मनरेगा पदाधिकारी ने काम रुकवाया जांच के आदेश*
भलनी विद्यालय परिसर में चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता
*ग्रामीणों का विरोध मनरेगा पदाधिकारी ने काम रुकवाया जांच के आदेश*

जे टी न्यूज, मुरलीगंज मधेपुरा :
प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालनी में छात्राओं के लिए मनरेगा योजना के तहत चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने इसमें गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि चेंजिंग रूम का निर्माण विद्यालय के खेल मैदान के बीचोंबीच किया जा रहा है, जिससे बच्चों के खेलने की जगह प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसका निर्माण खेल मैदान के किनारे किया जाए।भलनी वार्ड नंबर 3 के निवासी सुमित कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंट, मिट्टीयुक्त स्थानीय बालू और निम्न स्तर के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ईंट और मसाले इतने कमजोर हैं कि हाथ लगाने मात्र से दीवार गिर जा रही है। यह निर्माण पूरी तरह मनरेगा मानकों के विरुद्ध है।”ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर प्राक्कलन संबंधी जानकारी या स्वीकृति बोर्ड तक नहीं लगाया गया है,
जो नियम अनुसार अनिवार्य होता है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत टेक्निकल सेल के सहायक को भी दी है।मामले की जानकारी मिलते ही मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार नीलम ने कहा, “भालनी विद्यालय परिसर में चेंजिंग रूम निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है। कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है। पूरे मामले की तकनीकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में पारदर्शी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि सरकारी योजनाओं की साख बनी रहे और गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके।


