लोकतंत्र के महापर्व :अवसर चूके तो संकट आपके बच्चों के भविष्य का है – दुर्गा प्रसाद सिंह
लोकतंत्र के महापर्व :अवसर चूके तो संकट आपके बच्चों के भविष्य का है – दुर्गा प्रसाद सिंह

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: उजियारपुर के सम्मानित मतदाताओं छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, अब आपके सामने लोकतंत्र का महापर्व होने वाला है ,जिसमें आप अपने मत का प्रयोग करेंगे। मताधिकार का सही उपयोग दक्ष प्रश्न सा है क्योंकि गलत चुनाव अपने और आने वाले भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा देगा । उजियारपुर विधानसभा चुनाव और राजनीतिक दलों कि स्थिति का आकलन करने पर राजद का विगत 10 वर्षों से विधायक है ,मगर इसके बावजूद क्षेत्र की जनता उपेक्षित और संवाद हीनता का आरोप लगाती है।एन डी ए समर्थित उम्मीदवार भी गाल बजा रहे हैं मगर दोनों इंजन की सरकार से जनता मोहभंग की स्थिति में है। इन दोनों दलों की दल-दल से जनता त्रस्त है और व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के हक में है । ऐसे असमंजस की स्थिति में पलायन, बेहतर शिक्षा, अपने क्षेत्र में ही स्वरोजगार, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ बेहतर व्यवस्था परिवर्तन के स्थाई समाधान के रूप में प्रशांत किशोर एक सही विकल्प बनकर उभर रहे हैं । हम सबों ने देखा है हिंदुस्तान के राजनीतिक दिशा और दशा को परिवर्तित करने की क्षमता और
बुद्धिमत्ता का एहसास इस बार बिहार की जनता ने राजनेताओं को नहीं स्व विवेक पर केन्द्रित किया है।इन तमाम बिंदुओं पर सोच कर अगर मतदान करते हैं, और अपने स्थानीय उम्मीदवार को अपना मत देते हैं, तो नए बिहार की परिकल्पना और बिहार के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने में आपकी भूमिका होगी, बहुत सारे सवाल उठेंगे लेकिन उन तमाम सवालों पर प्रश्न उठाने वाले हमारे अभिन्न भाइयों से मेरा करबद्ध निवेदन है कि आज आप जहां हैं उनके अस्तित्व के साथ और उनके प्रयास से अगर बिहार का भला नहीं हुआ तो भी आप साथ हैं तो आपका चाल चरित्र और बिहार के विकास में आपकी भूमिका जिसका नामकरण आप स्वयं करेंगे ,तो निश्चित तौर पर विकल्प ही एक समाधान दिखेगा ,जय विहार जय जय बिहार



