सेंट पॉल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में प्लेसमेंट सेल का हुआ आयोजन

सेंट पॉल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में प्लेसमेंट सेल का हुआ आयोजन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : सेंट पॉल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के प्लेसमेंट सैल द्वारा अध्यापकों के चयन हेतु विभिन्न स्कूलों में छात्र-अध्यापकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए एक दिवसीय साक्षात्कार प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के बीएड. द्वितीय वर्ष एवं डीएलएड के के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ पास आउट कर चुके छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोली द्विवेदी ने साक्षात्कार के लिए पहुंचे विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक सदस्यों एवं प्राचार्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत् है। इसके पूर्व भी यहां छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों को अच्छा शिक्षक बनाकर बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाना है, जिसके लिए हम ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं ताकि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़े। महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराए जाते हैं, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भी आप कोई भी नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए जाएं तो आपको विषय ज्ञान, सामान्य ज्ञान के साथ जरूरी है कि आपमें आत्मविश्वास होना चाहिए। जो विद्यार्थी साक्षात्कार में असफल हो जाता है उसको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और ज्यादा तैयारी के साथ पुनः प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार विद्यार्थियों को अपने जीवन स्तर में सुधार करने में सक्षम बनाता है, यह मानव संसाधनों का रचनात्मक उपयोग भी करता है और रोजगार एक ऐसी गतिविधि है जिससे व्यक्ति आजीविका के साधन अर्जित करता है। ।

सेंट पॉल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज प्लेसमेंट सैल के प्रभारी सहायक प्राध्यापक नीतीश कुमार ने प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान स्कूल से आए प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में बीएड और डीएलएड के द्वितीय वर्ष के के अलावा पास आउट विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में सिटी सेंट्रल स्कूल जितवारिया, सेंट पॉल अकैडमी समस्तीपुर, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर के अलावा अन्य विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के द्वारा छात्र-अध्यापकों का साक्षात्कार लिया और उनमें से कई विद्यार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से शॉर्ट लिस्ट किया।

Related Articles

Back to top button