स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन हेतु गश्ती दल दंडाधिकारी गठित

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन हेतु गश्ती दल दंडाधिकारी गठित



जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: नगर भवन समस्तीपुर में 17 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन हेतु गश्ती दल दंडाधिकारी,सेक्टर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारियों का टैगिंग कर सभी आवश्यक प्रपत्र हस्तगत कराया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय ने द्वारा मतदान केन्द्र की बारीकियों से पदाधिकारियों को रू ब रू कराया,पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सुरक्षा व्यवस्था,विधि व्यवस्था संधारण,पोल्ड मतपेटिका को अपने अभिरक्षा में बज्रगृह में जमा कराने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने को कहा।संयुक्त सत्र को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदान बहुत महवपूर्ण है,इसलिए छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लेना है।उन्होंने कहा कि मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित वायलेट कलर पेन व मतपत्र दिया जाएगा।

उसी कलम से मतदाता को वरीयता क्रम अंकित करना ही।उसी मतपत्र को मतपेटिका में डालना है।किसी भी परिस्थिति में मतदाता को मतदान करने हेतु वरीयता क्रम सम्बन्धी बातें नहीं करनी है।मतदान गोपनीय,भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना है ततपश्चात संघरित प्रपत्र,पोल्ड सील्ड मतपेटी को बज्रगृह में जमा करना है।मतदान के सफलता पूर्वक संचालन करने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने अपनी-अपनी शुभकामनाएँ दी।मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा,अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दिवाकर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी,मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार आदि थे।

जॉइंट ब्रीफिंग के बाद सभी बीस पी सी सी पी को आवश्यक सामग्री हस्तगत कराया गया,जिसका मिलान कर सभी गन्तव्य के लिए प्रस्थान किये।इसी क्रम में माइक्रो आब्जर्वर भी यहाँ से प्रस्थान किये।इससे पूर्व 11बजे पूर्वाह्न में मतदान दल पदाधिकारियों को सामग्री की आपूर्ति की गई।प्रत्येक मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी एकसाथ सामग्री का मिलान कर मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान किये।

Related Articles

Back to top button