चीन निर्मित समान का बहिस्कार करे लोग- रेयाज अहमद डेजी


जे०टी०न्यूज़

– शहीद सैनिकों की दी गयी श्रद्धांजलि
दरभंगा:- जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा रजा चौक बुधवार को प्रखंड कांग्रेस सेवादल के द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के वीर सपूत सैनिकों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रेयाज अहमद डेजी ने की आयोजित कार्यक्रम की सुरुआत राष्ट्र गान के साथ सलामी पेश की गई। वही दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शामिल सेवादल कार्यकर्ता के एवं आमजनों ने शहीदों की याद में नारेबाजी की साथ ही चीन सामान का बहिष्कार कर विरोध जताया। मौके पर रेयाज अहमद डेजी ने कहा कि चीन भारत को कम न आके हमारी सेना ईंट का जबाब पत्थर से देना जानते हैं। देश का हर एक नागरिक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एक साथ कटिबद्ध है। हमारे देश सेना रह परिस्थितियों औऱ हालात में दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम है। हमारी सेना पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। कांग्रेस सेवादल के प्रखंड अध्यक्ष दिलशाद अहमद कहा कि हमारे बीस वीर सैनिक देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। हम अपने सैनिकों की शहादत जाया नही होने देंगे। सभी को एक मत होकर चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए। इस मे किसी प्रकार की कोई राजनीतिक नही होनी चाहिए। केंद्र की सरकार चीन की इस बर्बरता पर ठोस कदम उठाए। हम सब सरकार के साथ है। वही श्रद्धाजंलि सभा मे उपस्थित कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सैयद तनवीर अनवर व रतिकांत झा,मोहम्मद कासिफ, खान तस्दीक,अलताब अहमद, राजा साहनी, मोहम्मद आमिर, मुजफ्फरपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मुजफ्फरपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मिथलेश कुमार,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंकर महतो, विधानसभा युवा कांग्रेस सचिव आशीष मिश्रा,महबूब आलम, मेराज़ अली, जमानुल्लाह , मोहम्मद लड्डन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

News Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button