यह मेरी नहीं, मधेपुरा वासियों की जीत है, उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे: प्रोफेसर चन्द्रशेखर
यह मेरी नहीं, मधेपुरा वासियों की जीत है, उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे: प्रोफेसर चन्द्रशेखर
जेटी न्यूज, मधेपुरा

मेरी जीत मधेपुरावासियों की जीत है l उनके सहयोग तथा आशीर्वाद से ही चौथी बार मैंने यह जीत हासिल की है l उक्त बाते शनिवार को जीत के बाद अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने कही l उन्होंने कहा कि मधेपुरा के लोगों ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर दी है l मैं उम्मीद करता हूँ की उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे l प्रोफेसर शेखर ने कहा कि मेरी जीत बाबा अम्बेडकर के सिद्धांतों तथा पार्टी के नीतियों की जीत है l उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निदेश पर शहर की सौंदर्यीकरण मेरी प्राथमिकता है l बुडको द्वारा शहर में 72 करोड़ की लागत से नाला का निर्माण किया जा रहा है l नाला मजबूत और टिकाऊ बने इसके लिए उसका निरीक्षण किया जाएगा l किसी भी प्रकार की
गड़बड़ी नहीं हो इसपर पूरा ध्यान रखा जाएगा l इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, रामकृष्ण यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष नीलम देबी, प्रमोद प्रभाकर, संजय कुमार, आलोक कुमार मुन्ना, योगेन्द्र राम डॉक्टर विजय कुमार विमल समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे l



