पूर्णिया में शंखनाद के साथ जश्न: “यह सुशासन की गूंजती जीत है” — भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता
पूर्णिया में शंखनाद के साथ जश्न: “यह सुशासन की गूंजती जीत है” — भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता
जे टी न्यूज, पूर्णिया:
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पूर्णिया में उत्सव का माहौल रहा। शहर के कृष्णा नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा जिलामंत्री श्रीमती नूतन गुप्ता ने शंख ध्वनि के साथ जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी गई, ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थकों ने “सुशासन की जीत” के नारे लगाए।
श्रीमती गुप्ता ने पूर्णिया जिले की सभी विजयी सीटों को जोड़ते हुए कहा—
“पूर्णिया में महागठबंधन का सफाया होना जनता की जागरूकता का संकेत है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, विकास और स्थिरता की नीति पर जनता की पक्की मुहर है।”
उन्होंने पूर्णिया सदर से विजय खेमका, धमदाहा से लेसी सिंह, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, कसबा से नितेश कुमार सिंह तथा रुपौली से कलाधर मंडल को जीत की बधाई दी।
*“महिलाओं ने फिर साबित किया—हम सुशासन के साथ हैं”*
जिलामंत्री ने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं का वोट निर्णायक साबित हुआ है।
“महिलाओं ने एक बार फिर सुरक्षा, सम्मान और पारदर्शी शासन पर भरोसा जताया है। यह जीत महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के मॉडल की जीत है।”
*“जनता ने गुंडागर्दी को नकारकर विकास को चुना”*
महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने अराजकता और अपराध को बढ़ावा देने वालों को पूरी तरह खारिज कर दिया।
“यह जीत जंगलराज की वापसी के खिलाफ जनता के प्रचंड जनादेश का परिणाम है।”
*“पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाएँ — जीत की असली नींव”*
नूतन गुप्ता ने कहा कि बिहार में एनडीए की बंपर जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, गरीब कल्याण योजनाओं और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण की स्वीकार्यता का प्रमाण है।
“गरीबों का घर, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों का सम्मान और युवाओं के लिए मिले अवसर — इन सबने जनता का भरोसा मजबूत किया।”
*“विकास की रफ्तार अब और तेज होगी”*
श्रीमती गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि यह जीत बिहार में विकास के नए अध्याय की शुरुआत करेगी।
“पूर्णिया से पटना तक और बिहार से पूरे देश तक इसकी सकारात्मक गूंज जाएगी। यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की तपस्या और जनता के भरोसे का महापर्व है।”
अंत में उन्होंने पूर्णिया सहित पूरे बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद दिया और कहा—
“यह जीत ऐतिहासिक है। यह जनता की जीत है। बिहार अब विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है।”

