राजद प्रत्याशी डा संजीव कुमार ने चुनाव परिणाम के बाद दिया जनता को संदेश
राजद प्रत्याशी डा संजीव कुमार ने चुनाव परिणाम के बाद दिया जनता को संदेश
जे टी न्यूज, खगड़िया:

राजद प्रत्याशी डा संजीव कुमार ने चुनाव परिणाम के बाद परबत्ता की जनता को दिया प्यार भरा संदेश परबत्ता विधानसभा के राजद प्रत्याशी डा संजीव कुमार ने चुनाव परिणाम के बाद अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करके परबत्ता की महान जनता को सादर प्रणाम करते हुए अपनी बात को रखा है उन्होंने कहा
इस कठिन और विषम राजनीतिक परिस्थिति में आपने जो साहस, भरोसा और अपार समर्थन मुझे दिया—उसके लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूँ।

आपके सहयोग और प्रेम ने मुझे हमेशा मजबूत रखा।
मैं बिहार सरकार और जिला प्रशासन को जीत की शुभकामनाये देता हूँ, जिन्होंने हमें हराने के लिए दिन-रात प्रयास किए। लेकिन इन सबके बीच भी परबत्ता की जनता ने दृढ़ता, जागरूकता और लोकतांत्रिक शक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
पिछले पाँच वर्षों में मैंने पूरे मन, समर्पण और ईमानदारी से परबत्ता के विकास के लिए कार्य किया।मजबूती से परबत्ता और समाज की आवाज़ को सदन में उठाया और अमल करवाया । सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने की हिम्मत की जिस कारण पूरा सरकारी महकमा मेरे पीछे लग गया ।भ्रष्टाचार के विरोध में लागातार आवाज़ उठाया ।
यह सेवा की भावना मेरे लिए पद की नहीं, परबत्ता के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की पहचान है—और यह जिम्मेदारी आगे भी निरंतर बनी रहेगी।
84638 मतदाताओं ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उसे जीवन भर नहीं भूल सकता।
आपके समर्थन, आशीर्वाद और विश्वास के लिए मैं तहे-दिल से धन्यवाद करता हूँ।
इस बार हम चुनाव अवश्य हार गए,
लेकिन आपका प्रेम, आपका सम्मान , समर्पण और आपका अपनापन यही मेरी सबसे बड़ी जीत है।
परबत्ता का स्वाभिमान, सम्मान और प्रगति—मेरे प्रयासों का केंद्र कल भी था, आज भी है, और आगे भी हमेशा जारी रहेगा।



