परिवार और समाज की नीव हैं बालिकाएं : सीमा कुमारी 

विश्व बाल दिवस पर बालिका जन्म उत्सव, बेटियों के सम्मान और सुरक्षा का सशक्त संदेश

 

– विश्व बाल दिवस पर बालिका जन्म उत्सव, बेटियों के सम्मान और सुरक्षा का सशक्त संदेश

 

जेटी न्यूज, मधेपुरा

 

विश्व बाल दिवस समारोह (17 से 20 नवम्बर) के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से बुधवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड

के संथाली टोला में बालिका जन्म उत्सव का सफल आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सीमा कुमारी द्वारा नवजात बच्चियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें बेबी किट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म का सम्मान, लिंग समानता का संदेश तथा समुदाय में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है l

 

श्रीमती कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं परिवार और समाज की नींव हैं। उनके जन्म का उत्सव मनाना ही सशक्त समाज की पहचान है।

 

स्थानीय समुदाय की उत्साही भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायी बनाया। विश्व बाल दिवस के अंतर्गत जिले में विभिन्न जनजागरूकता एवं बच्चों के अधिकारों से जुड़े कार्यक्रम आगामी दिनों तक आयोजित किए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button