आयोजित अंतर महाविद्यालय वालीबाँल प्रतियोगिता -2025 में बी. एस. एस. कॉलेज की टीम बनी विजे
आयोजित अंतर महाविद्यालय वालीबाँल प्रतियोगिता -2025 में बी. एस. एस. कॉलेज की टीम बनी विजेता

जे टी न्यूज, सुपौल : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वालीबाँल प्रतियोगिता -2025 में बी. एस. एस. कॉलेज की टीम बनी विजेता
टी. पी.कॉलेज, मधेपुरा में आयोजित अंतर महाविद्यालय वालीबाँल प्रतियोगिता में बी.एस. एस. कॉलेज, सुपौल की टीम अजेय रही। फाइनल में. बी. एस. एस. कॉलेज सुपौल की टीम एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा को लगातार तीन सेटों में हराकर विजेता बनी। विजेता टीम के कप्तान सौरभ कुमार ने उम्दा प्रदर्शन करके टीम को लगातार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाईबी एस. एस.कॉलेज, सुपौल के प्रधानाचार्य डां. सुधीर कुमार सुमन ने खिलाडियों को जीत की बधाई देते हूए हौसला अफजाई की। बी. एस. एस.कॉलेज की जीत से कॉलेज में हर्ष का माहौल है।मौके पर क्रीड़ा पदाधिकारी डां. सुजीत वत्स, वरीय प्रध्यापक डां. सुधीर सिंह, डांं. रणधीर सिंह, डां. सत्येन्द्र राय, डां. गोविन्द प्रसाद, श्याम कुमार एवं खोखन बहादुर ने खिलाडियों को जीत की बधाई देकर शुभकामनाएं दीं।

