पोडार इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर में पीएमयूएन सम्मेलन का सफल आयोजन
पोडार इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर में पीएमयूएन सम्मेलन का सफल आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर :

पोडार इंटरनेशनल स्कूल, समस्तीपुर में कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए पोडार मॉडल यूनाइटेड नेशंस (पीएमयूएन )सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों, कूटनीति और नेतृत्व कौशल से परिचित कराने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ।
सम्मेलन में यूएनइपी. यूएनएचआरसी और यूनिसेफ़ तीन समितियों का गठन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बनकर पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकार और बाल स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। शिक्षक समिति के चेयर और वाइस-चेयर के रूप में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को नियमों, प्रक्रियाओं एवं वाद-विवाद की दिशा में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने प्रभावशाली वक्तृत्व कौशल, टीमवर्क, शोध क्षमता और सौहार्दपूर्ण संवाद का प्रदर्शन किया। प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य ने सभी समितियों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के उत्साह और प्रयासों की सराहना की।
यह पीएमयूएन सम्मेलन विद्यार्थियों के लिए एक समृद्ध शिक्षण अनुभव साबित हुआ, जिसने उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया l

