विद्यालय मे बीपीएससी शिक्षिका का कॉलर पकड़कर 11वीं के छात्र ने की बदतमीजी
विद्यालय मे बीपीएससी शिक्षिका का कॉलर पकड़कर 11वीं के छात्र ने की बदतमीजी
उठा लेने तक की दे डाली धमकी, प्राथमिकी दर्ज, डीएम और डीइओ ने भी लिया संज्ञान
जे टी न्यूज, समस्तीपुर/बिथान :

प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सखवा बिथान में तैनात बीपीएससी से बहाल एक महिला शिक्षिका से उसी के छात्र द्वारा बदतमीजी और छेड़छाड़ किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। शिक्षिका ने बिथान थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस ने
प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अब तक उक्त आरोपी छात्र और उसके साथियों को पकड़ नहीं सकी है। इधर इस संबंध में बिथान थानाध्यक्ष का बताना है कि नाबालिग होने के कारण वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि उक्त आरोपी छात्र के आतंक से विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिका के अलावे छात्राएं भी परेशान है। राह चलते छात्राओं पर गंदे-गंदे कमेंटबाजी, पैसे उड़ाकर गंदे हरकत करना और धमकी देना उसका काम है। लेकिन फिर भी उसपर कारवाई नहीं हो रही है। विरोध करने पर एक बार स्कूल के हेडमास्टर कामेश्वर यादव को भी उसने बेल्ट से जमकर पीटा था। शिक्षिका द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में विद्यालय के सभी शिक्षक व परिचारी इस बात के गवाह बने हैं की बीते 27 नवंबर को विद्यालय परिसर में घूसकर उसी विद्यालय में पढ़ने वाले 11 वीं के एक नाबालिग छात्र द्वारा महिला शिक्षिका दीपा कुमारी (25 वर्ष) का कॉलर पकड़कर उससे बदतमीजी और अभद्रता की गयी। बताया गया है कि छात्र अपने साथियों के साथ कार्यालय में घुस आया, और शिक्षिका का मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस दौरान शिक्षिका का कॉलर पकड़कर उसके साथ गलत हरकत करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इधर शिक्षा के मंदिर में घटित घटना के बाद डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर बिथान के बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने शिक्षिका दीपा कुमारी की प्रतिनियुक्ति सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से एसएस उच्च विद्यालय सखवा से पीएसपी उच्च माध्यमिक विद्यालय बिथान कर दिया है। शिक्षिका को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही प्रतिनियुक्त विद्यालय में योगदान दे। विदित हो कि शिक्षिका दीपा कुमारी ने बिथान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए को सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिक्षिका ने एसएस उच्च विद्यालय सखवा के कक्षा 11 वीं के छात्र से अपनी जान पर खतरा बताया है। बताते चलें कि पीड़ित शिक्षिका ने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी छात्र की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उसने वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ भी गालीगलौज और बेल्ट से मारपीट की थी। इस घटना ने विद्यालय परिसर में शिक्षकों की सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। इधर जानकारी मिलने पर डीएम रोशन कुशवाहा ने भी पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।



