अधिवक्ताओं ने संविधान की रक्षा की शपथ लेते हुए धूमधाम सेअधिवक्ता दिवस मनाया
अधिवक्ताओं ने संविधान की रक्षा की शपथ लेते हुए धूमधाम सेअधिवक्ता दिवस मनाया 
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : अधिवक्ता दिवस 2025 के अवसर पर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में अधिवक्ताओं ने संविधान की रक्षा की शपथ लेते हुए धूमधाम सेअधिवक्ता दिवस मनाया मौके पर एन जी ओ संघ बिहार के सचिव वरीय अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ठाकुर विक्रम सिंह मनोज सिंह उर्फमनु जिलावकील संघ के सहसचिव असगर इमाम रघुनाथ झा रवि शंकर चौधरी जूही कुमारी बच्चन कुमार आदि उपस्थित थे। अधिवक्ताओं ने अपने न्यायर्थी को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं को संकल्पित होने का आह्वान किया ।



