अंतर कॉलेज युवा महोत्सव ‘ कल्चरल कार्निवल 2023-24’ के दूसरे दिन बिभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन  

अंतर कॉलेज युवा महोत्सव ‘ कल्चरल कार्निवल 2023-24’ के दूसरे दिन बिभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में चल रहे ल. ना. विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज युवा महोत्सव ‘ कल्चरल कार्निवल 2023-24’ के दूसरे दिन लोक ऑर्केस्ट्रा, लाइट वोकल सोलो ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, स्किट, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गीत,

ऑन स्पॉट पेंटिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जी डी कॉलेज, बेगूसराय, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर,

सीएम कॉलेज, दरभंगा, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर, आर. बी. कॉलेज, दालसिंह सराय, जे एन कॉलेज, मधुबनी, एमएलएसएम कॉलेज, एम आर जे डी कॉलेज, बेगूसराय,

एस . के. महिला कॉलेज, बेगूसराय लाइट वोकल सोलो में लक्ष्मी कुमारी की ‘कैसे आऊं रे कन्हैया प्यारे तोरे नगरी. नेहा चंद्रन की ‘प्रभु जी अवगुण चित न धरो. सुप्रिया की मैने ‘बरसो तुम्हारे खत का इंतजार किया…… के गान पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

विजेताओं की घोषणा गुरूवार को समापन समारोह में किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा निरीक्षण करती रही।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय डॉ विजय कुमार  गुप्ता,डॉ नीतिका सिंह,  डॉ अरुण कुमार कर्ण, फरहत जबीन डॉ नेहा कुमारी जयसवाल, सुरेश साह, डा स्मिता कुमारी, पुष्कर कुमार झा, स्नेहलता,

स्वीटी दर्शन, डा रेखा कुमारी, डा सुप्रिया कुमारी डा शगुफ्ता यास्मीन, डा कविता वर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी कठिन परिश्रम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button