संझौली थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी को एसपी रोहतास ने दिया प्रशस्ति पत्र

संझौली थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी को एसपी रोहतास ने दिया प्रशस्ति पत्र

 

जे टी न्यूज, संझौली(रोहतास):

 

बिहार विधान सभा चुनाव–2025 के दौरान शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने संझौली थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एसपी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि चुनाव के दौरान संझौली थाना क्षेत्र में लगातार प्रभावी गश्ती,वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी,छापेमारी तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु की गई कार्रवाई से मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके अलावा मतदान केंद्रों की सुरक्षा, मतदाताओं एवं निर्वाचन कर्मियों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में थानाध्यक्ष द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय रहे। एसपी रौशन कुमार ने पत्र के माध्यम से थानाध्यक्ष पूनम कुमारी की पूर्ण समर्पण भावना, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार कार्य करते हुए बिहार पुलिस की गरिमा को बनाए रखेंगी। प्रशस्ति पत्र पाकर थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि यह सम्मान उनकी टीम की कड़ी मेहनत और जनता के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Back to top button