भूकंप सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक संपन्न

भूकंप सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक संपन्न

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास प्रखंड करगहर अंतर्गत पंचायत खडारी में स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह व कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया। जिसमें राज्य आपदा सुरक्षा विभाग द्वार भूकंप सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।भूकंप का मुख्य कारण एवं उसके बचाव के लिए उचित पहल किया गया। बताया गया कि बेस आइसोलेशन लाइट वेट कंक्रीट एवं कंपोजिट मैटेरियल जैसे नई तकनीकी एवं पदार्थ का उपयोग करके भूकंप से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। भूकंप के दौरान क्या-क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए विधिवत सभी छात्र-छात्राओं को समझाया गया। मौके पर प्रोफेसर रजनीश उपाध्याय प्रोफेसर शैलेश कुमार प्रोफेसर सरफराज प्रोफेसर संदीप कुमार सहित कालेज के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button