डॉक्टर मनीष मंडल फेलो ऑफ इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन की उपाधि से विभूषित, जिलावासियों में खुशी की लहर

सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान मिला सम्मान

डॉक्टर मनीष मंडल फेलो ऑफ इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन की उपाधि से विभूषित, जिलावासियों में खुशी की लहर

सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान मिला सम्मान

आईजीआईएमएस, पटना में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर मनीष

जेटी न्यूज, मधेपुरा
मधेपुरा की धरती के लाल तथा जिले के मुरहो निवासी प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार मंडल के सुपुत्र प्रोफेसर (डॉक्टर) मनीष मंडल को सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अत्यंत प्रतिष्ठित फेलो ऑफ इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन की उपाधि से विभूषित किया गया है l
यह अंतरराष्ट्रीय फ़ेलोशिप विश्व भर के उन चुनिंदा सर्जन्स को प्रदान किया जात है जो उत्कृष्ट नैदानिक कौशल, अद्वितीय अकादमिक प्रतिबद्धता, निरंतर शोधनिष्ठा और प्रेरणादायी नेतृत्व के उच्चतम मानकों पर खरे उतरते हैं।
प्रो. डॉ. मनीष मंडल की
अथक साधना, अनवरत परिश्रम,
मरीजों के प्रति करुणामयी दृष्टि,
और चिकित्सा सेवा के प्रति अविरत समर्पण ने न केवल उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान के योग्य बनाया है बल्कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान का नाम भी वैश्विक मंच पर और ऊंचा उठाया है।
उनकी यह उपलब्धि संपूर्ण संस्थान के लिए गौरव का ध्वज है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का उज्ज्वल स्रोत। बता दें कि डॉक्टर मंडल आईजीआईएमएस, पटना में चिकित्सा अधीक्षक के साथ सर्जिकल Gastroenterology विभाग में प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं l

इन लोगों ने दी बधाई :
उनके इस उपलब्धि से खुश डॉक्टर अरुण कुमार मंडल, डॉक्टर ओम नारायण यादव, डाक्टर पल्लवी नारायण यादव, डाक्टर मिथिलेश कुमार, डाक्टर राजेंद्र गुप्ता, डाक्टर सुलेन्द्र कुमार, सुधांशु कुमार समेत भारी संख्या में जिलावासियों ने उन्हें बधाई दी है l लोगों ने कहा कि डॉक्टर मंडल जैसे सपूत पाकर हम गौरव महसूस कर रहे हैं l

Related Articles

Back to top button