कोचस में स्कूल आवर में कोचिंग पर प्रशासन सख्त, 7 संस्थानों पर कार्रवाई

कोचस में स्कूल आवर में कोचिंग पर प्रशासन सख्त, 7 संस्थानों पर कार्रवाई

जे टी न्यूज, कोचस (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अरविंद कुमार ने विभिन्न निजी कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। बीईओ ने पाया कि विद्यालय अवधि में ही कई कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे थे, जहां सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पढ़ते मिले। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि एक ही भवन में अलग-अलग विषयों की कई कोचिंग एक साथ संचालित हो रही थीं। बीईओ ने बताया कि सरकारी विद्यालयों का निर्धारित समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक है, लेकिन इसी अवधि में कोचिंग संस्थान संचालित पाए गए। कुल सात कोचिंग संस्थानों को विद्यालय समय में संचालित होते हुए पकड़ा गया। कुछ कोचिंग संचालकों और शिक्षकों ने यह भी स्वीकार किया कि विद्यालय अवधि में ही कक्षाएं संचालित की जाती हैं। हालांकि, कुछ शिक्षकों ने यह दलील दी कि कक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तथा 12 से 3 बजे तक चलती हैं, लेकिन यह समय भी विद्यालय अवधि के अंतर्गत आता है।
बीईओ अरविंद कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यालय समय में किसी प्रकार की कोचिंग का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है, जिससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रभावित हो रही है।


उन्होंने कहा कि विद्यालय अवधि में संचालित पाए गए सभी सात कोचिंग संस्थानों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा। जिन कोचिंग संस्थानों के संचालक भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीईओ ने स्पष्ट कहा कि विभागीय निर्देशों के आलोक में सख्त कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।

Related Articles

Back to top button