आनंद दृष्टि संस्था ने आम का वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का हरित संदेश
आनंद दृष्टि संस्था ने आम का वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का हरित संदेश
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आनंद दृष्टि संस्था की ओर से झंझट टाइम्स कार्यालय परिसर में रंजीत कुमार, पप्पू कुमार और लालटून ठाकुर के द्वारा तीन फलदार आम का पेड़ लगाया गया. झंझट टाइम्स के संपादक ने तीनों पर्यावरण प्रेमियों को हरित बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपलोग खूब आगे बढ़ें और चमकते रहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में पर्यावरण के जागरूक होना चाहिए क्योंकि युवा किसी भी देश आन बान शान और देश का भविष्य होता है.