अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष मीरा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष मीरा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
जे टी न्यूज, खगड़िया:

आज खगड़िया में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष मीरा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन करते हुए जिला सचिव नीतू देवी ने संगठन के अगामी राज्य सम्मेलन जो 24 एवं 25 दिसम्बर 025 को दलसिंहसराय में होना है,के लिए 13 प्रतिनिधियों के नामों का प्रस्ताव किया,जो सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष और जिला सचिव के आलावे मंजू देवी,नुनुदाय देवी,माला देवी,बेबी देवी,कुंती साहू,शोभा देवी,रूबी देवी सहित दर्जन भर महिला मौजूद थी।
