खडारी: इंजीनियरिंग कॉलेज विज्ञान प्रदर्शनी में नवाचारों की झलक

महाविद्यालय की कुल 27 टीमों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया

खडारी: इंजीनियरिंग कॉलेज विज्ञान प्रदर्शनी में नवाचारों की झलक

महाविद्यालय की कुल 27 टीमों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया

 

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)खडा़री इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान मेला का भव्य प्रदर्शन के दौरान देश के कर्णधार होनहार नवाचार विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कीए। कॉलेज एवं विभिन्न विद्यालयों की कुल 27 टीमों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी उदिता सिंह के साथ सभी अतिथियों ने मॉडल को निरीक्षण किया और छात्रों की वैज्ञानिक क्षमता की सराहना की। मूल्यांकन प्रो.शैलेश शौरभ, प्रो.खुशबू मिश्रा एवं प्रो.अरुण कुमार शामिल रहें। कार्यक्रम समन्वय प्रो.विनीता आनंद एवं डॉ.पारुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इतना ही नहीं सभी विजेताओं को सम्मान व जिला करेगा राज्य में प्रतिनिधित्व। प्रदर्शनी में प्रथम टीम राज उड़ान: सुमित कुमार एवं राज कुमार द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मॉडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।

आए हुए तिथियां को बुके एवं फूलों की गुलदस्ता देकर मान सम्मान में चार चांद लगाया गया। वही प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव,मधुबनी में रोहतास जिला का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया। सभागार में
विद्यार्थियों एवं अतिथियों की शानदार उपस्थिति,सफल आयोजन लगभग 400 छात्र-छात्राओं और सभी विभागों के शिक्षकों की सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। मंच संचालन पार्थ कौशिक,सुरुचि एवं अभिराज ने किया। मौके पर जिलाधिकारी उदिता सिंह के साथ सभी अधिकारी कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button