मंहगाई की मार,टमाटर 100 रुपए प्रति किलो के पार

मंहगाई की मार,टमाटर 100 रुपए प्रति किलो के पार
जे टी न्यूज


सासाराम (रोहतास) सब्जियों की महंगाई से लोग यूं ही त्रस्त थे और अब टमाटर ने भी आंखें लाल कर ली है।खाने का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों रसोई का स्वाद बिगाड़ रहा है। एक सप्ताह पहले टमाटर 20 रुपये से लेकर 30 रूपए प्रति किलो की दर से बिकने वाला टमाटर अचानक 120 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। रोहतास जिले के सभी बाजार में टमाटर का भाव 120 रुपये प्रति किलो रहा। इसके अलावा भी भिंडी, शिमला मिर्च, मूली, गोभी समेत कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि टमाटर की कीमतों में और उछाल हो सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्य तौर पर मौसम और बारिश में देरी के कारण टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मांग और आपूर्ति में सामंजस्य नहीं रहने के कारण कीमतों में इस तरह उछाल आ गया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना हैं कि भीषण गर्मी के कारण टमाटर की पैदावार कम हुई हैं। इसलिए ज्यादा महंगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button