तीन साल के बच्ची के लिए मसीहा बने पिंटू सिंह, उठाएं आंख की कैंसर के इलाज का सारा खर्च

तीन साल के बच्ची के लिए मसीहा बने पिंटू सिंह, उठाएं आंख की कैंसर के इलाज का सारा खर्च

एक वर्ष तक चला इलाज, स्वस्थ होकर गांव पहुंची सोनी, परिजनों में खुशी की लहर

 

जे टी न्यूज, काराकाट (रोहतास) काराकाट प्रखंड अंतर्गत चिकसिल पंचायत के हरिहरपुर निवासी मुकेश कुमार की तीन वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी आंखों की कैंसर से पीड़ित थी। उसका इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में तकरीबन एक वर्ष तक चला। आंख में कैंसर से पीड़ित सोनी के पिता मुकेश ने बताया कि मैं गरीब परिवार से आता हूं। मैं रोजमारा के लिए दूसरों की खेती में काम कर के अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उनके तीन साल की बेटी सोनी कुमारी के आंखो में जख्म हो गया और धीरे धीरे कैंसर का रूप पकड़ लिया और आंखो पर एक बड़ा ट्यूमर हो गया। जिसका इलाज कराना उनके बस की बात नहीं थी। उन्होंने बताया की क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से अपने बेटी का इलाज के लिए मदत मांगे लेकिन कोई भी उनके पीड़ित बच्ची का इलाज में मदत के लिए आगे नहीं आया। वही क्षेत्र के एक पत्रकार रजनी कान्त पाण्डेय द्वारा न्यूज़ के माध्यम से इलाज के लिए आग्रह करते हुए खबर चलाया गया। जिसके बाद खबर को देखकर काराकाट प्रखंड के चिल्ला गांव निवासी पिंटू सिंह उर्फ बि.के.सिंह ने पीड़ित बच्ची सोनी के लिए मसीहा बन कर इलाज के लिए अपना हाथ आगे किया और तकरीबन एक वर्ष के लिए अपने साथ पीड़ित बच्ची सोनी और उसके परिजनों को दिल्ली लेकर चले गए और पीड़ित बच्ची सोनी का इलाज कराया और पूरा खर्च उठाया। जिसके बाद तकरीबन आज एक वर्ष बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर सोनी कुमारी अपने घर वापिस आ गई। जिसको लेकर सोनी कुमारी के परिजनों में काफी खुशी दिखी। सोनी के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए पिंटू सिंह उर्फ बि.के.सिंह को भगवान का दर्जा देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। सोनी का पिता ने कहा की पिंटू सिंह उनके बेटी और उनके परिवार के लिए मसीहा बन कर आए वे हमारे लिए भगवान है और हमेशा रहेंगे भी। उन्होंने ने कहा की तकरीबन एक वर्ष तक अपने साथ रख कर इलाज से लेकर वहा रहने खाने तक का खर्च उड़ाया। उन्होंने इतना बड़ा उपकार एक गरीब परिवार पर किया है, वो साधारण व्यक्ति नही है, वो भगवान ही है। आज के दौर में कोई किसी का हल चल लेने से भी कतरा रहा है

परंतु पिंटू सिंह ने लाखों लाख रुपया खर्च एक गरीब परिवार के ऊपर कर दिया जिसे जिंदगी भर के लिए मेरा परिवार उनका शुक्रगुजार करेगा। वही सोनी आज पूरी तरह स्वस्थ होकर खेल कूद रही है। के एस एस ग्रुप के निर्देशक पिंटू सिंह उर्फ बि.के.सिंह ने बताया की उनका लक्ष केवल गरीब, मजदूर, किसान को हेल्प और सहयोग करना है। उन्होंने कहा की मेरे जानकारी में जो भी समस्या आती है। मैं फौरन उसके मददत के लिए दिन रात खड़ा रहता हूं। ज्ञात हो की पिंटू सिंह द्वारा कई तरह का मदत (हेल्प) किया जाता है। जिसमे गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग, गरीब मजदूर, लाचार, व्यक्ति के निधन (मृत्यु) पर आर्थिक सहायता जैसे कई तरह की सहयोग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button