पसराहा थाना का स्थानांतरण पर रोक लगाने थाना को मॉडल थाना निर्माण हेतु खगड़िया पुलिस अधीक्षक सें मिलें सुहेली मेहता

पसराहा थाना का स्थानांतरण पर रोक लगाने थाना को मॉडल थाना निर्माण हेतु खगड़िया पुलिस अधीक्षक सें मिलें सुहेली मेहता
जे टी न्यूज

खगड़िया: बीते मंगलवार को पसराहा थाना का स्थानांतरण पर रोक लगाने हेतुं और पसराहा थाना का मॉडल थाना निर्माण होना हेतुं। डॉ सुहेली मेहता पूर्व महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता जनता दल यूनाइटेड नें खगड़िया पुलिस अधीक्षक सें की मुलाकात लिखित आवेदन देकर पसराहा थाना का स्थानांतरण पर रोक लगाने की बात कही, सुहेली मेहता नें बताया कि पसराहा स्थानांतरण होने सें अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो जाएगा। और अपराध थाना क्षेत्र में बढ़ जाएगा, और वहीँ
जहां पर पहले से पसराहा थाना अवस्थित है।

मॉडल थाना निर्माण हेतु एक एकड़ डिसमिल पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उक्त सरकारी भूमि क़े कुछ भाग पर अनाधिकृत रूप से कुछ लोग के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। बिहार सरकार के द्वारा सभी भूमिहीन आतिक्रमनकारियों को सरकारी नीति के तहत तीन डिसमिल भूमि पूर्व में ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। और उस भूमिका पर्चा भी निर्गत किया जा चुका है। परंतु पर्चाधारियो अब तक जिला प्रशासन द्वारा दखल दहानी नहीं कराई गई है। डॉ सुहेली मेहता नें बताया कि क्षेंत्र भ्रमण आम जनता द्वारा मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई कि सैकड़ों वर्षों सें अवस्थित पसराहा थाना को स्थानांतरण कर नारायणपुर भागलपुर जिला की सीमा पर अवस्थित कर मॉडल थाना का निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है। जबकि सरकार कें स्तर सें पसराहा में ही थाना अधिसूचित है । ज्ञातव्य हो कि पसराहा थाना परबत्ता प्रखंड क़े मध्य भाग में अवस्थित है। पसराहा थाना के पास रेलवे स्टेशन महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर मदद्दीपुर पुर बाज़ार राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,
दो (ए टी एम ) इंडियन बैंक, एस आई बैक ग्राहक सेवा केंद्र, बी नर्सिंग गर्ल्स स्कूल एवं महिला छात्रावास अवस्थित है। पसराहा थाना क्षेत्र का इलाका अति संवेदनशील है। आए दिन विभिन्न प्रकार की अपराधिक घटनाएं होती रहती है। एवं हत्या भी होती रहती है। जिसके कारण विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न होती रहती है। थाना स्थानांतरण की कार्रवाई सें अपराधियों का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ेगा, अपराधिक घटनाएं में वृद्धि की आशंकाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।थाना स्थानांतरण क़े निर्णय सें आम जनता में भारी आक्रोश है। तथा इस निर्णय सें जन मानस मायुस है।

और अपनें आप को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। वहीँ इस मौके पर पसराहा उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती नें कहाँ की अग़र पसराहा थाना का स्थानांतरण पर रोक नहीं लगा तो भूख हड़ताल करेंगे, अगर उससे भी नहीं हुआ तो कोर्ट का दरवाजा खटखटआएंगे, वहीँ पसराहा थाना क्षेत्र क़े समाजसेवी सचीता नंद सिंह, राजेश शर्मा , रणधीर कुमार, मकुन्दी सिंह, श्रीकांत सिंह , हरिवेश सिंह ,रणवीर यादव ,अरविंद भगत , डॉ नंदकिशोर कुमार, कपिल देव ठाकुर, गोपाल सिंह आदि सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button