सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में “पीएच०डी० के अद्यतन रेगुलेशन व गाइडलाइंस” की बैठक हुई आयोजित

सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में “पीएच०डी० के अद्यतन रेगुलेशन व गाइडलाइंस” की बैठक हुई आयोजित
जे टी न्यूज़

 

लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में पीएच०डी० के अद्यतन रेगुलेशन व गाइडलाइंस को लेकर सामाजिक विज्ञान संकाय के सभी विषयों के विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई।*
इस बैठक में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ पीएच०डी० के अद्यतन रेगुलेशन व गाइडलाइंस पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी बिंदुओं को एक-एक कर रखा जिसमें सभी विभागाध्यक्षों ने भी अपना-अपना सुझाव दिया। अंत में बैठक में सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिया गया कि पीएच०डी० के अद्यतन गाइडलाइंस के अनुसार सभी शोध प्रारूपों को तकनीकी और अकादमिक रूप से संशोधित कर पुनः संकायाध्यक्ष के माध्यम से पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च काउंसिल के लिये उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम (पीएच०डी०) को भेजा जाय।*
इस बैठक में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष सह राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो० ध्रुव कुमार, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० मो० शाहिद हसन, इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो० मो० नैयर आजम, एआईच के विभागाध्यक्ष डॉ० उदय नारायण तिवारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष के तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में डॉ० मो० मशरुर आलम, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष के तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में डॉ० प्राची मरवाहा उपस्थित हुए।*
इस बैठक में सहयोगी के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागीय शिक्षक सह पूर्व सीसीडीसी प्रो० मुनेश्वर यादव, डॉ० मुकुल बिहारी वर्मा, डॉ० जय कुमार झा व श्री रघुवीर कुमार रंजन भी उपस्थित रहे।।*

Related Articles

Back to top button