भेरोखड़ा में वर वधु स्वागत समारोह सह प्रीतिभोज के कार्यक्रम में द एलिट सोसाइटी की टीम ने पूरे माहौल को अचानक से हरियाली में तब्दील कर सबको चकाचौंध कर दिया। रमेश शंकर झा के साथ एस कुुमारी समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ एस कुुमारी
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर भेरोखड़ा निवासी विनोद साह के सुपुत्र कुमार गौरव (स्टेशन मास्टर, भारतीय रेल) का विवाह 8 मार्च को प्रीति के संग मुज़फ़्फ़रपुर में हुआ है। वहीँ विवाहोपरांत अपने आवास भेरोखड़ा में आहुत वर वधु स्वागत समारोह सह प्रीतिभोज के कार्यक्रम में ताजपुर के द एलिट सोसाइटी की टीम ने अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरे माहौल को अचानक से हरियाली में तब्दील कर सबको चकाचौंध कर दिया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सघन वृक्षारोपण अभियान को इस टीम ने दिल से लिया। जिस में हर शादी, जन्मदिन हो या विवाह वर्षगाँठ हरे भरे फलदार पौधे उपहारस्वरूप प्रदान कर पर्यावरण की रक्षा की शपथ दिलाते हैं। इस श्लोगन को चरितार्थ करते हैं कि साँसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम। कल देर रात अचानक हर हाँथ में एक पौधा लिए सारे एलिटीआन्स का प्रवेश पंडाल में हुआ, उस पर लगा श्लोगन और आशीष के पंक्ति पढ़ वर वधु सहित तमाम अतिथि, घर के लोग अभिभूत हो गए । मेहमानों में जिला पार्षद मंजू देवी ने भी वर वधु को पौधा भेंट किया और एलिट सोसाइटी के इस कदम की जम कर तारीफ की । पूर्व सरपंच वासुदेव साह ल, उपमुखिया धर्मेंद्र कुमार और ग्रामीणों ने काफी सराहना करते हुए इसे अनूठा प्रयोग बताया । सोसाइटी के सदस्यों में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के साथ विकास गुप्ता, डॉक्टर आर के रंजन, डॉक्टर आर पी सिंह, दीपक कुमार, तारिक अनवर, सुजित शर्मा, रंजीत कुमार, आदि ने वर वधु को पौधा भेंट कर हरित बधाई दीया ।

Related Articles

Back to top button