ऑक्सीजन मैन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच किया गया जूता वितरण

ऑक्सीजन मैन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच किया गया जूता वितरण

जे टी न्यूज, तिलौथु (रोहतास) निःशुल्क पाठशाला स्वर्णकार गली तिलौथू में आज बिहार के ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय और उनके परिवार और मित्रों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चो को जुता उपहार स्वरूप दिया गया। गौरव राय ने बताया कि ठंड से बचने एवं बच्चों के स्कूल जाने में सुविधा के लिए बच्चो को जुता दिया गया है। गौरव राय ने बच्चो को निः शुल्क पढ़ने के लिए सत्यानंद कुमार की काफ़ी तारीफ़ किया और कहा कि हर पंचायत में ऐसे एक लोग हो जाए तो बिहार बहुत जल्द शिक्षित राज्य बन जायेगा। मुख्य अतिथि विष्णु कुमार, प्राचार्य सरस्वती आइटीआई ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यों में और लोगो को साथ आने का अनुरोध किया। वहीं दूसरा कार्यक्रम सरैया में हुआ जहां गौरव राय के द्वारा आज तिलौथु प्रखंड का पहला सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। ये गौरव राय के प्रयास से 83 वां सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है।

संचालिका छवि देवी सहित ग्रामीण महिलाओं ने इसके लिया आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में विशेष आभार विष्णु जी प्राचार्य सरस्वती आईटीआई, तिलौथु, मिथिलेशजी डायरेक्टर जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल, चंदनपुरा समाज समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, रामचंद्र साव, गंगा चौधरी, वैभव कुमार, अमित गुप्ता उपमुखिया सरैया, नि:शुल्क पाठशाला में सहयोग करने वाले सभी विद्यार्थी गण एवं मीडिया के बन्धुओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button