फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनाये गए डॉ अमरनाथ यादव

 

– चिकित्सक महकमाओं ने उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी शुभकामनाएं

जेटी न्यूज/संतोष गिरी

 

मधुबनी::-यूनाइटेड रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के समन्वयक रहे सह बेनीपुर निवासी आईजीएमएस में चिकित्सक डॉ अमरनाथ को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर चिकित्सक महकमाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिया है। से बातचीत में डॉ अमरनाथ ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टरों के स्टाइपेंड व सैलरी बढ़ाने को लेकर कई माध्यमों से दर्जनों बार लिखित आवेदन व आन्दोलनरित होकर मांग किया गया है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जाना अनुचित है। वहीं रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2014 में ही बिहार सरकार के संकल्प पत्र में ये घोषणा हुई थी कि प्रत्येक 3 वर्षों पर रेजिडेंट्स डॉक्टरों ( पीजी और सीनियर रेजिडेंट्स) का स्टाइपेंड और सैलरी को संशोधित किया जाएगा और इसके तहत मई 2017 में बढ़ोतरी की गई पर 2020 में अभी तक इसपर कोई विचार नहीं किया गया है। जबकि सभी जूनियर व सीनियर डॉक्टर कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य को सशक्ता के साथ रूप दे रहे है। अब हम सभी एकजुटता के साथ उपेक्षित चिकित्सकीय महकमाओं की लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे। उपाध्यक्ष बनाये जाने पर डॉ अमरनाथ को छाती रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर कुमार, डॉ अक्षय यादव , डॉ गणेश मीणा, डॉ विनय, डॉ अरुण गर्ग, डॉ राजीव रंजन, डॉ जूही , ओर्थो सर्जन डॉ कुणाल, डॉ विकास, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ नीरज, डॉ बलराम, डॉ चंदन चौधरी, डॉ राजशेखर एवं डॉ इरफान उर्फ नवेद आदि ने बधाई दिया है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button