ताजपुर बाजार के जलजमाव वाले स्थानों का विधायक ने किया निरीक्षण,जलनिकासी को लेकर दिए निर्देश।

जे टी न्यूज़, ताजपुर-: मानसून के आगमन के साथ ही जलमग्न हो चुके ताजपुर बाजार के हॉस्पीटल रोड,थाना रोड, पश्चिम मुहल्ला आदि जगहों का मोरवा विधायक रणविजय साहू ने निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब जल निकासी को लेकर निर्देश करते हुए अर्द्धनिर्मित नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाते हुए एक सप्ताह के अंदर नाला निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा। जलजमाव के कारण लगभग दो सौ घरों में वर्षा का पानी लग जाता है जिससे लोगों को दैनिक क्रियाकलापों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए श्री साहू ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की 15 वर्षों के विकास का पोल मानसून की एक-दो बर्षा में ही खुल गई है। प्राय: बिहार के हर छोटे- बड़े शहर में

जलजमाव की समस्या है वहीं सरकार झूठे आंकड़ो के सहारे जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। मौके पर जिला राजद नेता तबरेज आलम, महताब आलम विक्की, नुऱू जोहा आफो, नवीन कुमार, मोहम्मद कुर्बान, जितेंद्र राय, राहुल राय, रजनीश यादव, अजहर मिकरानी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button