*आग से झुलसा युवक, भागलपुर रेफर* *जेटी न्यूज़ बालमुकुंद कुमार
*आग से झुलसा युवक, भागलपुर रेफर*
*जेटी न्यूज़ बालमुकुंद कुमार*
*भागलपुर नवगछिया:-*
नवगछिया ::-गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के विश्वनाथ साह के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार साह आग की चपेट में आने से झुलस गए। ग्रामीणों ने बताया कि अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हुआ जिसमें अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा लिए।
वही जब तक परिजन को पहुंचते तब तक 70% शरीर आग में झुलस गया था। आनन-फानन में उक्त युवक को गोपालपुर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु भागलपुर भेज दिया। वहीं परिजनों का कहना था कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त और शारीरिक रूप से भी विकलांग था ।