वार्डों में नियमित रूप से छिड़काव के लिये किया गया चुने व कीटनाशक का वितरण:- गरिमा सिकारिया

जेटी न्यूज संवाददाता शकिल अहमद

नरकटियागंज/प०च०: नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के संक्रमण का फैलाव रोकने को लेकर बेतिया नगर परिषद के द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सेनीटाइजर, कीटनाशक घोल, ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना का छिड़काव करते रहने के साथ साफ सफाई व्यवस्था को भी गुणवत्तापूर्ण रूप से कराई जा रही है। इसको लेकर नगर परिषद सभी 39 वार्डों में नालों में छिड़काव के लिए एक एक लीटर कीटनाशक का लिक्विड तथा ब्लीचिंग पाउडर में मिला कर छिड़काव के लिए 50 -50 किलो चुना मुहैया कराया गया है। गुरुवार को प्रत्येक 39 वार्डों के जमादारों को नगर परिषद द्वारा 50-50 किलो चुना एवं केमिकल लिक्विड प्राप्त करवाने के बाद केमिकल लिक्विड तथा ब्लीचिंग के साथ चुना का छिड़काव जरूरी स्थानों के साथ नाले नालियों में करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश सभापति द्वारा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button