दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विभिन्न स्टेच्युटरी समिति एवं विभिन्न निकायों की बैठकों का आयोजन शुरू
दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विभिन्न स्टेच्युटरी समिति एवं विभिन्न निकायों की बैठकों का आयोजन शुरू
जेटीन्यूज
दरभंगा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विभिन्न स्टेच्युटरी समिति एवं विभिन्न निकायों की बैठकों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने बगैर समय गवाए , छात्र हित में, नामांकन से लेकर परीक्षा के सभी कार्यों एवं विश्वविद्यालय के अन्य कार्यों को त्वरित गति से संपादित करने में कोई कसर बाॉकी नहीं रहने देना चाहते हैं। दिनांक 23 मार्च 2020 को कुलपति पद पर योगदान के साथ ही उन्होंने अपूर्ण, लंबित, अनुसूचित परीक्षाओं के संचालन का कार्यक्रम बनाने का निर्देश परीक्षा नियंत्रक को दिया ।लॉकडाउन के कारण महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों में उत्पन्न विषम परिस्थितियों के मद्देनजर ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश जारी किया । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश जारी होने के साथ ही कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने परीक्षा परिषद, शैक्षणिक कैलेंडर समिति, विद्वत परिषद की बैठक कराने का निर्णय लेकर संबंधित सदस्य सचिवों को ऑनलाइन बैठक आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी।

इसी कड़ी में आज दिनांक 03:05 2020 को कुलपति महोदय की अध्यक्षता में परीक्षा परिषद एवं शैक्षणिक कैलेंडर समिति की बैठक हुई। शैक्षणिक कैलेंडर समिति की बैठक में सत्र 2020-2021 के लिए यू जी सी के दिशा निर्देश के आलोक में तैयार विश्वविद्यालय में विभिन्न पारम्परिक, स्ववित्त पोषित योजना के तहत चल रहे सामान्य, टेक्निकल एवं ब्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन, वर्ग संचालन ,परीक्षा-प्रपत्र भरने, परीक्षा संचालन एवं परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि को सर्वसम्मति अनुमोदित किया गया। बी डी एस की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन का प्रस्ताव संकायाध्यक्ष दंत संकाय ने रखा एवं पी ए टी – 2020 की परीक्षा को कैलेंडर में सामिल किये जाने का प्रस्ताव संकायाध्यक्ष ललित कला संकाय ने रखा जिसे सर्वसम्मति स्वीकार कर लिया गया तथा परीक्षा नियंत्रक को तदनुसार सुधार करने हेतु अधिकृत किया गया । आज की परीक्षा परिषद एवं शैक्षणिक कैलेंडर समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव को विद्वत परिषद की बैठक में विचारार्थ एवं अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा ।

विद्वत परिषद की ऑनलाइन बैठक कल दिनांक 04-05-2020 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में आयोजित है । अभिषद की आनलाइन बैठक दिनांक 05-05-2020 को 4:00 बजे अपराह्न में प्रस्तावित है। शैक्षणिक कैलेंडर समिति की बैठक के आरंभ में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए यूजीसी के दिशा निर्देश के आलोक में तैयार शैक्षणिक कैलेंडर को सदस्यों के बीच अनुमोदनार्थ रखा। बैठक में संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो शीला, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो डी पी गुप्ता, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गोपी रमण प्रसाद सिंह, दंत संकाय संकायाध्यक्ष डा रोहित मिगलानी, ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो पुष्पम नारायण, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय , विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग प्रो प्रभास कुमार मिश्र , प्रधानाचार्य विमेंस कॉलेज समस्तीपुर डॉ शंभू प्रसाद यादव ,प्रधानाचार्य एस के महिला कॉलेज बेगूसराय डा विमल कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ एस एन राय एवं उप परीक्षा नियंत्रक (तृतीय) डॉ आनंद मोहन मिश्र उपस्थित थे।


