भू.ना. मंडल विश्वविद्यालय : 26वां वार्षिक बजट अधिवेशन संपन्न
भू.ना. मंडल विश्वविद्यालय : 26वां वार्षिक बजट अधिवेशन संपन्न
11 अरब 64 करोड़ 98 लाख 87 हजार 599 रुपये का बजट पारित
जे टी न्यूज, मधेपुरा:

भू.ना. मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर मधेपुरा में बुधवार को सीनेट की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.(डॉ.) बिमलेंदु शेखर झा ने की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिवेशन के दौरान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विस्तार, बेहतर आधारभूत सुविधाओं और शोध को बढ़ावा देने से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित इस 26वें वार्षिक बजट अधिवेशन में कुल 11 अरब 64 करोड़ 98 लाख 87 हजार 599 रुपये का बजट अनुमोदित किया गया।
सीनेट अधिवेशन में आर.एम. कॉलेज, सहरसा के प्राचार्य होने के नाते प्रो.(डॉ.) गुलरेज रौशन रहमान ने सीनेट सदस्य के रूप में सक्रिय सहभागिता दर्ज की और शैक्षणिक विकास पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
बैठक में विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी, वित्त परिषद सदस्य, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य और सीनेट सदस्य उपस्थित रहे।


