झंडा फहराकर समापन, पिरामिड–कुकिंग–टेंट पिचिंग में दिखी छात्रों की दक्षता

झंडा फहराकर समापन, पिरामिड–कुकिंग–टेंट पिचिंग में दिखी छात्रों की दक्षता

जे टी न्यूज, जोगबनी:

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, अररिया के वार्षिक कार्यक्रम के तहत जेनिथ पब्लिक स्कूल, दक्षिण माहेश्वरी, जोगबनी में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक आयोजित छह दिवसीय स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस शिविर का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) बैजनाथ प्रसाद ने किया।

समापन समारोह में झंडा फहराकर हुआ औपचारिक उद्घाटन

शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, अररिया की उपसभापति कविता खान तथा विद्यालय निदेशक खुर्शीद खान ने झंडा फहराकर किया।

इस अवसर पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित दीपक कुमार ठाकुर, मिथलेश कुमार और राहुल कुमार प्रशिक्षण दल में सहयोगी के रूप में मौजूद रहे।

*शपथ ग्रहण, स्कार्फ–वगल प्रदान कर दिलाई गई विश्व संगठन की सदस्यता*

कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड दल को विधिवत शपथ दिलाई गई, उन्हें स्कार्फ और वगल प्रदान कर विश्व स्तरीय संगठन का सदस्य बनाया गया।

इसके बाद बच्चों द्वारा पिरामिड, शारीरिक प्रदर्शन, मार्च पास्ट तथा ध्वज सलामी का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों की तालियाँ बटोरीं।

 

*पांचवें दिन का विशेष सत्र : टेंट निर्माण एवं कुकिंग में दमदार प्रदर्शन*

 

10 दिसंबर को स्काउट–गाइड प्रतिभागियों ने टेंट निर्माण कर उसे खूबसूरती से सजाया।

इसके बाद बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों की कुकिंग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिसका निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाध्यापक, निदेशक एवं शिक्षकों की टीम ने किया।

हर प्रतिभागी को उनके प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए गए।

 

*शारीरिक–तकनीकी प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी*

 

आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों को—

पिरामिड प्रदर्शन,कुकिंग एवं किचन हाइजीन,टेंट पिचिंग,

सांकेतिक चिन्ह (सिग्नलिंग),

ट्रैकिंग के मूल सिद्धांत,मार्च पास्ट एवं ध्वज प्रवेश,प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान की विषय-वस्तु

का प्रशिक्षण दिया गया।

अंत में शिविर में भाग लेने वाले सभी स्काउट–गाइड प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

*शिक्षकों की सक्रिय भूमिका*

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों–उज्ज्वल तरफदार, राजू झा, बिपिन कुमार, आशीष रंजन, गणेश ठाकुर, विनोद कुमार, इरफान अली, पायल लड्डा, पिंकी धर, ऋचा झा, विवेक कुमार, विकास कुमार, रवि साह सहित सभी शिक्षक–शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

*अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का मजबूत पाठ*

यह प्रशिक्षण शिविर स्काउट–गाइड में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और सामाजिक दायित्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में मील का पत्थर साबित हुआ।

जेनिथ पब्लिक स्कूल में आयोजित यह शिविर बच्चों के लिए अनुभव, सीख और आत्मविश्वास का अनमोल मंच बना।

Related Articles

Back to top button