पुस्तक मेला में आज आँख ,दाँत और ई एन टी विष
पुस्तक मेला में आज आँख ,दाँत और ई एन टी विषय पर स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोज

जे टी न्यूज, पटना :
पटना पुस्तक मेला में आज सुप्रसिद्ध डॉक्टर विकास शंकर के संयोजन में आज आँख ,दाँत और ईएनटी विषय पर स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया .परिचर्चा में ,डॉ शशि मोहनका,डॉ सुनील कुमार सिंह,डॉ प्रीति शर्मा ,डॉ प्रतीक आनन्द ,डॉ सुमीत कुमार,डॉ रंजना कुमार और डॉ राजीव लाल,डॉक्टर प्रतिभा कुमारी ने भाग लिया .कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए डॉक्टर विकास शंकर ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है.इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टर और समाज के बीच संवाद स्थापित कर स्वास्थ्य को घर घर तक पहुंचना है.
पटना के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील ने बताया की आज मोबाइल लैपटॉप और टेलीविज़न से ड्राई आई सिंड्रोम का शिकार हो रहे है. हमें ऑनलाइन नहीं प्रिंट मैटेरियल पढ़ना चाहिए. मोबाइल और कंप्यूटर के स्क्रीन के ब्राइटनेस को आँख फ्रेंडली बनाए रखना चाहिए .आँख के टियर को मेंटेन रखने के लिए सचेतन पलक झपकाते रहें.डॉक्टर रंजना ने कहा की आँखों में धुंधलापन आया है तो हमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करनी चाहिए.
डॉक्टर शशि मोहनका ने बताया की काला मोतियाबिंद के फ़ैमिली हिस्ट्री वाले परिवार को चालीस के पार वाले लोगों को रेगुलर जाँच करानी चाहिए.आँखों में कीचीपन आ रही हो ,लाली रह रही हो तो हमें ज़रूर डॉक्टर से मिलना चाहिए .

ई एन टी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति ने बताया की हमें कान बहने की शिकायत को गंभीरता से लेनी चाहिए.कान में जी भैक्स को सफ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होती है.डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया की सर्दी में नाक से पानी आता है. सर्दियों में कान में दर्द होता है, टॉन्सिल बढ़ जाता है.सर्दी एक बीमारी है . इसे इग्नोर नहीं करनी चाहिए.

दंत रोज़ विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव लाल ने बताया की दांतों में झनझनाहट कई कारणों से हो सकता है.यह दातों को घिसने के कारण होता है.दांतों में पीलापन बहुत ही कॉमन है. दिन में कम से कम दो बार ब्रश करनी चाहिए.डॉक्टर प्रतिभा ने बताया की बच्चों को मीठा खाने से रोक नहीं सकते है. हा मिठाई खाने के बाद दांतों की सफाई जरूर करानी चाहिए.
डॉक्टर प्रतीक ने बताया की आजकल के बच्चे जंक फ़ूड ज़्यादा खा रहे है.इससे दांतों की समस्या बढ़ती जा रही है.

