सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना दिया-श्याम रजक

सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना दिया-श्याम रजक
जे टी न्यूज़

पटना: राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक ने एमएलसी चुनाव पर ये कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना दिया है और पंचायत प्रतिनिधियों के हक अधिकार और उनके सम्मान में कमी करके कहीं न कहीं पंचायती राज व्यवस्था को प्रशासनिक व्यवस्था के अधीन चलाना चाह रही है, जिससे जन प्रतिनिधियों को काम करने में परेशानी हो रही है। जहाँ पूर्व में राजद शासनकाल में पंचायती राज व्यवस्था जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्य होता था, और लोगों के बीच काम भी दिखता था। वहीं अब पुरी तरह से व्यवस्था को एक सुनियोजित साजिस के तहत कमजोर किया जा रहा है

इन्होेंने कहा कि गांधी जी के सपनों के अनुरूप श्री लालू प्रसाद एवं श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया है। और इस अभियान में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। और विधान परिषद के चुनाव में सभी 24 सीटों पर पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन के बल पर राजद एवं महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।

Related Articles

Back to top button