मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे केसरिया टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर और कई योजनाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे केसरिया टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर और कई योजनाओं का लिया जायजा

जे टी न्यूज, केसरिया/पू०च०: बौद्ध स्तूप के समीप बन
कैफेटेरिया के प्रांगण में बन रहे टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर को निरीक्षन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को केसरिया पहुंचे, जहां उन्होंने कैफेटेरिया परिसर में करीब 20 करोड़ की लागत से बन रहे टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। सीएम ने निर्माण गुणवत्ता सहित सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की। इसके बाद वे बौद्ध स्तूप पहुंचे और पर्यटन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
अगले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ताजपुर पटखौलिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केसरिया का निरीक्षण किया। कस्तूरबा विद्यालय में उन्होंने नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएम को टीकाकरण, परिवार नियोजन, एनसीडी व अन्य सेवाओं की जानकारी दी गई। इसी दौरान सीएम ने रामाधार महतो को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।

टीबी से ठीक हुए दो मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। ताजपुर में जीविका दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं से भी मुख्यमंत्री ने संवाद किया और महिला रोजगार योजना पर फीडबैक लिया। सेविकाओं ने मानदेय बढ़ाने के लिए सीएम के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री केसरिया में राजकीय मध्य विद्यालय बालक में लगे विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी को देखा,वहीं बच्चियो ने झिझिया गीत, पेंटिंग आदी का प्रदर्शन भी मुख्यमंत्री को दिखाया

