आरएम कॉलेज सहरसा से निकला स्वच्छता–हरियाली का संदेश

आरएम कॉलेज सहरसा से निकला स्वच्छता–हरियाली का संदेश

जे टी न्यूज़, सहरसा : राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा का परिसर शनिवार को स्वच्छता, हरियाली और जागरूकता का जीवंत उदाहरण बन गया। पीजी समाजशास्त्र एवं पीजी इतिहास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने हाथों में झाड़ू और पौधे लेकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण ही सुरक्षित भविष्य की कुंजी है। कार्यक्रम पीजी प्रथम सेमेस्टर के क्षमता वृद्धि अनिवार्य पाठ्यक्रम (एईसीसी-1) के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) गुलरेज रौशन रहमान ने कहा कि “हम धरती के मालिक नहीं, बल्कि इसके संरक्षक हैं।” उन्होंने कहा कि आज के दौर में धरती को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है और यह कार्य केवल सरकार नहीं, बल्कि समाज और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। प्रधानाचार्य ने स्वयं गुलमोहर का पौधा लगाकर छात्र-छात्राओं को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया।

पीजी समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कविता कुमारी ने कहा कि एईसीसी पाठ्यक्रम छात्रों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़ाकर व्यावहारिक जीवन, सामाजिक चेतना और नैतिक मूल्यों से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रम छात्रों में समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध विकसित करते हैं।

पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमिष कुमार ने कहा कि तेजी से बढ़ता प्रदूषण, वैश्वीकरण और अनियंत्रित विकास ने पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ दिया है। ओजोन परत को हो रही क्षति मानव अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वयं वृक्षारोपण कर समाज को प्रेरित करने की भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की व्यापक साफ-सफाई की और विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए। शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम प्रेरणास्पद बन गया।

इस अवसर पर डॉ. ललित नारायण मिश्र, डॉ. राजीव झा, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. रामानंद रमन, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. बाबर खान, डॉ. अक्षय कुमार चौधरी, डॉ. आलोक कुमार झा, डॉ. कमला कांत झा, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा, डॉ. संजय कुमार परमार, डॉ. विनय कुमार, डॉ. सुरेश प्रियदर्शी, डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, डॉ. अशाररूल हक, डॉ. निशित रंजन, डॉ. अनिल कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी नंदकिशोर झा, सोहराब, शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि आरएम कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button